ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को बताया मानक के विपरीत
रिपोर्ट-हरी सिंह वर्मा

पनवाड़ी/महोबा।
कस्बा के नौगांव फदना रोड पर लोक निर्माण विभाग से लाखों रुपए की भारी भरकम लागत से करीब चार सौ मीटर की सीसी सड़क का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जो कार्य कराया जा रहा है वह मानक के तहत सीसी निर्माण नहीं हो रहा है। बल्कि पूर्व में डाली हुई सीसी की मिट्टी को भी नहीं साफ नहीं किया गया और सी सी के ऊपर सी सी निर्माण कार्य किया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार इस कार्य से अनजान है और निर्माण कार्य से पहले कार्यदायी संस्था का बोर्ड लगाना अनिवार्य है, लेकिन उक्त स्थान पर कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है। निर्माण कार्य के स्थान पर ठेकेदार या संबंधित जेई को मौके पर उपस्थित रहकर कार्य की गुणवत्ता को परखना अनिवार्य है,लेकिन मेट व मजदूरों के सहारे सीसी निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मौके पर बायबेटर भी उपलब्ध नहीं है ,सीसी सड़क का निर्माण की लागत लाखों रुपए में बताई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि जो पनवाड़ी कस्बा के नौगांव फदना रोड पर पीडब्ल्यूडी विभाग से लगभग 400 मीटर सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। वह गुणवत्तापूर्ण न होकर के गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य को अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई से बात की तो उनका कहना है की सीसी निर्माण का मामला संज्ञान में आया है मौके पर पहुंचकर निर्माण की गुणवत्ता को परखा जाएगा।