Home Uncategorized मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में 37 जोड़ों ने थामा एक दूजे का...

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में 37 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ

16
0

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर ने वर वधु को दिया आशीर्वाद

विवाह सम्मेलन में एक मुस्लिम समेत 37 कन्याओं के सम्पन्न हुए विवाह

पनवाड़ी/महोबा
बुधवार को आयोजित हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में समूचा ब्लाक परिसर मांगलिक गीतों से गूंज उठा है और मंडप के नीचे हरे बांस मंडप छाए, सिया जू को राम ब्याहन आए गीत गाए गए। ब्लाक सभागार में बारी बारी से 37 जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। काजी अब्दुल हकीम ने मुस्लिम जोड़े मुस्कान मंसूरी संग वफाती खान का निकाह पढ़ाया। सम्मेलन की संयोजक ब्लाक प्रमुख श्रीमती अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी, मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर, प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी,बीडीओ संतराम, एडीओ कमलेश अनुरागी ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। इसके उपरांत वर वधु को मंडप के नीचे ले जाया गया,वहां दोनों परिवारों के बीच विद्वान पंडित दीपक व्यास ने वैवाहिक रस्मों को पूरा कराया। वर वधु ने फेरे लिए तथा सात जन्म तक साथ निभाने की कसमें खाते हुए वर ने जीवन संगनी की मांग सिंदूर की रस्म को भी निभाया है। इस बीच वधु पक्ष की महिलाओं द्वारा विविध मांगलिक गीत गाए और इनकी गूंज समूचे ब्लाक परिसर पर गुंजायमान रही। वर वधु को सामूहिक विवाह सम्मेलन  तथा गृहस्थी का सामान भी सौंपा है। इस मौके पर सचिव निर्देश पटेल,रामआसरे यादव,धर्मवीर,अभिषेक चौरसिया,सचिव हरवंश अनुरागी, गणेश शंकर गुप्ता,अरविंद तिवारी व प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष अजय पाल राजपूत टोला पांतर,अलीपुरा प्रधान प्रतिनिधि बबलू रावत,कोनिया प्रधान प्रतिनिधि रोहित राजपूत,जखा प्रधान देवेंद्र राजपूत,लोधी प्रतिनिधि मुन्ना अहिरवार आदि मौजूद रहे।

ब्लॉक प्रमुख ने लिया कन्या का कन्यादान


बुधवार को विकास खण्ड सभागार में आयोजित हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में पनवाडी़ ब्लाक प्रमुख अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी ने कन्यादान किया और सभी रस्मों को पूरा किया। प्रधान संगठन जिला अध्यक्ष पनवाड़ी प्रधान संजय द्विवेदी,एडीओ पंचायत कमलेश अनुरागी कन्यादान के गवाह रहे। अंत में विदाई की रस्म हुई और सभी की आंखे नम हो गई।