Home Uncategorized मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बच्चों को खिलाई अलबेंडाजोल की गोली

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बच्चों को खिलाई अलबेंडाजोल की गोली

19
0

कृमि मुक्ति दिवस पर मल्टी स्टोरी विद्यालय में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत कराते सीएमओ डॉ आशाराम

महोबा
कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर मुख्यालय के पुलिस लाइन के पास कांशीराम कालोनी स्थित मल्टी स्टोरी विद्यालय में कृमि दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशाराम द्वारा बच्चों को अलबेंडाजोल की दवा खिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा नशा मुक्ति तथा स्वागत गीत प्रस्तुत करके आगंतुकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी. के.चौहान,खंड शिक्षा अधिकारी जैतपुर,खंड शिक्षा अधिकारी कबरई नगर क्षेत्र महोबा,विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इरफान,शिक्षामित्र भवानी वर्मा सहित समस्त इआरपी मौजूद रहे।