हालत ख़राब होने पर सीएचसी कुलपहाड़ में कराया गया भर्ती
पूर्व मंत्री ने अनशन स्थल पहुँच किसानों की मांगों का किया समर्थन

कुलपहाड़/महोबा
मूंगफली खरीद केंद्र में किसानों की मूंगफली न खरीदने एवं भ्रष्टाचार को लेकर जय जवान जय किसान संगठन के कार्यकर्ता रामपाल भगत जी एक सप्ताह से अकौना खरीद केंद्र पर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। जिनकी आज रात्रि में हालत बिगड़ने पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ में भर्ती कराया गया है। तहसीलदार पुष्पक व नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्रा की देखरेख में चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर महेश सिंह द्वारा इलाज किया जा रहा है। तहसीलदार ने जानकारी देते हुए बताया कि अनशन कर्ता भगत जी अपना पूर्ण चेकअप नहीं करा रहे थे, जिस कारण से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ लाना पड़ा। क्योंकि सुबह जब चेकअप कराया गया था। तब उनका बीपी बड़ा हुआ था। जिस कारण अनशन स्थल पर जैतपुर के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा समय समय पर चैकअप करने को कहा गया था। जब रात में चैकअप कराने से मना किया गया, तो संबंधित थानाध्यक्ष के कहने पर भी वह स्वास्थ्य परीक्षण को तैयार नहीं हुए, तो उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा चैकअप किया गया तो उनका बीपी बढ़ा हुआ व शुगर लेवल घट रहा था, जिसका इलाज किया रहा है। अनशन कर्ता के साथ सूरज प्रसाद राजपूत, ओमप्रकाश राजपूत, हरि सिंह राजपूत, कमलापति राजपूत, पवन राजपूत, लाल दीमान आदि संगठन के किसानों ने अस्पताल गेट पर धरना पर बैठ गए हैं। उनके साथ पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक चौधरी धूराम भी उनके समर्थन में अनशन स्थल में बैठे देखे गए। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर महेश सिंह ने बताया कि जब रामपाल को अस्पताल लाया गया, तो उनका बीपी बढ़ा हुआ था और सुगर लेवल भी कम था, जिनका इलाज चल रहा है।