युवक की असामायिक मौत से परिजनों में मचा कोहराम
रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा
मोबाइल चलाते समय अचेत हुए युवक की मौत हो जाने से हड़कम्प मच गया। जिन्दा होने की आस में परिजनों द्वारा अचेत अवस्था में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया जहां तैनात डॉक्टर ने परीक्षण उपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की असामायिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल प्रशासन ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस को सूचना भेज दी है। मध्यप्रदेश के सीमावर्ती छतरपुर जिले के जुझार नगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रामपुर निवासी विन्द्रावन का 28 वर्षीय पुत्र फूलचंद्र मोबाइल चला रहा था तभी अचानक अचेत हो गया। युवक को अचेत अवस्था में देख परिजनों में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में परिजनों द्वारा अचेत अवस्था में उसे महोबा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया जहाँ तैनात डॉक्टर ने परीक्षण उपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई घटना से मृतक के परिजनों में चीखपुकार मच गई। अस्पताल प्रशासन ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाकर अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस को सूचना भेज दी है। मृतक के पिता विन्द्रावन व स्थानीय ग्रामीण लखन और शिवम साहू ने बताया कि मृतक फूलचन्द्र घर में लेटकर बच्चों के साथ मोबाईल चला रहा था तभी अचानक अचेत हो गया हम लोगों द्वारा उसे महोबा जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। मृतक का विवाह करीब पांच वर्ष पूर्व हुआ था उसके दो बच्चे हैं जिनमे बेटा चार साल और बेटी दो साल की है। कुछ दिन पहले वह बीमार हुआ था जिसके चलते उसका महोबा शहर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया गया था। इलाज के बाद वह ठीक हो गया था आज मोबाइल चलाते समय अचानक उसकी मौत हो गई है।