
महोबा
जनपद मुख्यालय में यातायात पुलिस में तैनात जिम्मेदार की उदासीनता के चलते पुलिसकर्मियों की लापरवाही देखने को मिल रही है। यातायात पुलिस से बेखौफ डग्गामार वाहन चालकों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि शहर के परमानन्द तिराहा और रोडवेज बस स्टैंड के पास से यातायात पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में डग्गामार वाहनों में यात्रियों को बैठाकर फर्राटा भरते नजर आते हैं। यातायात पुलिस में तैनात पुलिस कर्मियों की उदासीनता के चलते शहर के मुख्य मार्ग में आए दिन लगने वाले जाम के झाम से जूझते शहरवासी व्यवस्था को कोसते नजर आते हैं। बावजूद इसके यातायात पुलिस में तैनात जिम्मेदार कर्मियों के कान में जूँ तक नहीं रंग रही और व्यवस्था जस की तस बनी हुई है। मुख्यालय का हृदय स्थल कहा जाने वाला आल्हा चौक, तहसील चौराहा,रोडवेज बस स्टैंड,परमानन्द तिराहा,चरखारी बाईपास,कचहरी के पास,ऊदल चौक,सुभाष चौकी सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर लगने वाले जाम से मुख्यालय वासी आएदिन परेशान होते नजर आते हैं। लेकिन यातायात पुलिस में तैनात जिम्मेदार शहर के बाहर राजमार्ग में वाहनों की चेकिंग करते नजर आ रहे हैं। शहर के अंदर की व्यवस्था पीआरडी और यातायात पुलिस कर्मियों के सहारे छोड़ दी गई है। जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परमानन्द तिराहा एवं चूड़ी वाली गली और रोडवेज बस स्टैंड के पास से डग्गामार वाहन यात्रियों को भरकर फर्राटा भरते नजर आते हैं। लेकिन इन पर कार्रवाई करने की जरूरत यातायात पुलिस को फिलहाल नजर नहीं आ रही है। सड़कों पर फर्राटे भर रहे डग्गामार वाहन आएदिन सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं इन दुर्घटनाओं में डग्गामार वाहनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को शिकार होना पड़ता है। डग्गा मार वाहनों पर नकेल कसकर आएदिन सामने आ रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।