एडीएम एवं एएसपी ने पुलिस और प्रशासनिक अमला के साथ किया पैदल मार्च
रिपोर्ट-मुहम्मद सरफराज़

चरखारी/महोबा
होली एवं मुस्लिम धर्म के पवित्र माह रमजान का जुमा एक साथ पड़ने से प्रशासन शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक चौबन्द रखते हुए दोनों ही समुदाय के कार्यक्रमों सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है और हर एंगल पर बारीकी से कार्य करते हुए स्थलीय निरीक्षण एवं रूट मार्च में जुटा है।
इसी क्रम में गुरूवार को अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश,अपर एसपी वंदना सिंह,एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार,सीओ रविकान्त गोंड ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया तथा आयोजन स्थलों एवं होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण किया। सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण किया। ज्ञातव्य हो कि 14 मार्च को चरखारी की होली महोत्सव समिति द्वारा विशाल जुलूस का आयोजन श्री गोवर्धन्नाथ मंदिर से रायनपुर मंदिर तक निकाला जाना है और बड़े कार्यक्रम के दौरा शांति एवं सुरक्षा व्यवसथा प्रमुख मुददा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने आयोजन स्थल का जायजा लिया। शासन के निर्देश पर स्थानीय पुलिस द्वारा आयोजन स्थल के रूट में आने वाले सभी घरों की छतों का निरीक्षण ड्रॉन कैमरे के माध्यम से किया गया। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने कहा कि पूरे जिले में दोनों ही त्यौहारों पर उत्साह है तथा कहीं भी किसी किस्म का अवरोध प्रकाश में नहीं आया है जो कि प्रसंनीय है। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने कहा कि त्यौहारों के दौरान स्थानीय पुलिस के अलावा पीएसी बल भी तैनात किया जाएगा ताकि रमजान पर्व और रंगो का त्यौहार खुशगवार माहौल में मनाया जा सके।