
चरखारी/महोबा
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी में विगत चार दिनों से चल रहे युवा महोत्सव कार्यक्रम का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आज मंगलवार को संपन्न हुआ | दिनांक 21 मार्च से प्रारंभ युवा महोत्सव कार्यक्रम जो 22, 24 एवं 25 मार्च, 2025 को आयोजित हुआ उसमें विभिन्न कुल 10 प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्र-छात्राओं के मध्य करवाया गया जिसके अंतर्गत योगासन प्रतियोगिता, नाटक प्रतियोगिता, कुकिंग प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, मिमिक्री प्रतियोगिता, फ्लावर डेकोरेशन प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित कराई गयी तथा विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि माननीय प्रोफेसर (डॉ.) बी.एल. शर्मा सहायक निदेशक, उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। चार दिनों तक चले कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 21 मार्च को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आनंद गोस्वामी ने किया एवं समारोहक डॉ संजीव कुमार गुप्ता के निर्देशन में प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। आज मंगलवार को उक्त प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र- छात्राओं को मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ बी.एल. शर्मा सहायक निदेशक, विशिष्ट अतिथि डॉ पंकज सिंह, असिस्टेंट प्रो एवं सांख्यिकीय शोध अधिकारी उच्च शिक्षा निदेशालय, उ. प्र. प्रयागराज के द्वारा पुरस्कार वितरित कर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प- माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। अनुष्का तिवारी बी. एस-सी. की छात्रा ने अपने मधुर स्वर से माता सरस्वती की वंदना प्रस्तुत किया | इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के स्वागत वंदन के पश्चात अनुष्का तिवारी ने अपनी मधुर गायिकी, आराधना, काजल, प्रिया, ईसिका एवं गीत नामक छात्राओं ने अपने सामूहिक नृत्य तथा छात्र दिव्यांशु ने अपनी सुंदर मिमिक्री कला से उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में स्मार्ट शब्द की प्रेरणादायक व्याख्या से अपना लक्ष्य निर्धारित कर समयावधि में सफलता प्राप्ति करने का मूल मंत्र दिया गया।आयोजित उक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं में चायना, अफसा फातिमा, आराधना, काजल विश्वकर्मा, नेहा तिवारी, भागवती, शीलम वर्मा, दीप्ति यादव, नरेश, सूरज, रोहित, सचिन, दिव्यांशु, आनंद, रमेश आदि छात्र- छात्राओं ने विजेता बन अपना परचम लहराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर उमाशंकर त्रिपाठी, डॉ अशोक कुमार, डॉक्टर मंजू सिंह, डॉक्टर रुचि जयसवाल, डॉक्टर नित्य किशोर सोनी, डॉक्टर रितु चतुर्वेदी, डॉक्टर हरिओम सिंह, गजेंद्र सिंह, अरुण कुमार, जितेंद्र सोनी, आलोक द्विवेदी, अनुपम उपाध्याय, जितेंद्र मिश्रा, गणेशी लाल,राजचंद्र तिवारी,चमन लाल,राजू सिंह नगर के गणमान्य नागरिक,पत्रकार बंधु एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा – 2023 में छात्रा वर्ग में प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली महाविद्यालय की छात्रा कुमारी पूजा सिंह एवं प्रदेश में छात्र-छात्राओं में प्रथम स्थान प्राप्त टॉपर महाविद्यालय के छात्र योगेंद्र सिंह को भी मुख्य अतिथि द्वारा आज सम्मानित कर आशीर्वाद प्रदान किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉक्टर) आनंद गोस्वामी ने उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दीपक सिंह एवं डॉक्टर सुमन सिंह द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।