जोरदार प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन
ज्ञापन भेजकर उठाई राज्यसभा सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की माँग
रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा
विगत दिवस उत्तर प्रदेश के आगरा में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना के हमले के विरोध में समूचे उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने जोरदार प्रदर्शन कर सांसद आवास पर हमला करने के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की माँग उठाई है। समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के महोबा जिलाध्यक्ष राजकुमार अहिरवार के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर कार्यवाही की माँग उठाई है। प्रदर्शनकारी सपाइयों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप सांसद रामजीलाल सुमन की सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठाई है। सपा जिला अध्यक्ष शोभालाल यादव, अजयराज यादव और मारुति साहू ने बताया कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में सांसद के आवास पर हमला किया। हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ की और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। सांसद के परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई। सपा पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दी है कि अगर दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सपाइयों ने उत्तर प्रदेश में दलितों,पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग उठाई है। इस दौरान अजयराज यादव,ताहिरउद्दीन,वंशगोपाल यादव, प्राण सिंह यादव,योगेश यादव योगी, संतोष साहू,प्रेम विश्वकर्मा,भारत सिंह आदि सपाई मौजूद रहे हैं।