Home Uncategorized राठ को हरा अंतर्राज्जीय क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता बनी हथोड़ा टीम

राठ को हरा अंतर्राज्जीय क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता बनी हथोड़ा टीम

20
0

विजेता बनी हथोड़ा टीम को मिला एक लाख रुपये का नगद इनाम एवं विजेता ट्राफी

उपविजेता राठ टीम को इक्यावन हजार एवं उपविजेता ट्राफी से करना पड़ा संतोष

पूर्व ग्राम प्रधान की पहल की जनप्रतिनिधियों ने एक सुर में की सराहना

अंतर्राज्जीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला देखने एकत्रित हुए जनपद के सैकड़ों पूर्व एवं वर्तमान ग्राम प्रधानों सहित ब्लॉक प्रमुख,और वर्तमान एवं पूर्व चेयरमैन

कबरई/महोबा
क्षेत्रीय प्रतिभाओं को उचित मंच उपलब्ध करा निखारने के उद्देश्य से पूर्व ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा की गई सराहनीय पहल की प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला देखने को एकत्रित हुए जनपद के सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने एक सुर में जमकर प्रशंसा की है। समाजसेवी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में अंतर्राज्जीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करा क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारने के लिए उचित मंच उपलब्ध कराया गया है। 15 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में यूपी-एमपी सहित दिल्ली प्रदेश की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया है। रविवार को आयोजित फाइनल मुकाबला राठ और हथोड़ा टीमों के मध्य खेला गया। ख़िताबी मुकाबले का ब्लॉक प्रमुख कबरई ने फीता काटकर शुभारम्भ कराया। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी हथोड़ा टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 179 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामबाग राठ की टीम पारी के 19वें ओवर में महज 148 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हथोड़ा की टीम के बल्लेबाज मनोज रैकवार ने 60 रन बनाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया। प्रतियोगिता की विजेता टीम हथोड़ा को इनामी राशि के रूप में एक लाख रुपये नगद व विजेता ट्राफी से पुरुस्कृत किया गया एवं उपविजेता टीम को इक्यावन हजार रुपए नगद एवं उपविजेता ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत किया गया। जनपद के कबरई विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उटियां में पूर्व ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ समाज सेवी अरुण कुमार सिंह उर्फ कुन्नू राजा द्वारा 15 दिवसीय अंतर्राज्जीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन कराया गया। जय आमा देवी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश सहित दिल्ली प्रदेश की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। लीग मेचों में अपराजेय रहीं राठ और हथोड़ा की टीमों के बीच खेले गए ख़िताबी मुकाबले का ब्लॉक प्रमुख कबरई अवनीन्द्र सिंह उर्फ़ राजू सिंह द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ कराया गया। ख़िताबी मुकाबले की विजेता टीम हथोड़ा को इनाम के तौर पर एक लाख रुपये नगद एवं विजेता ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। उपविजेता टीम राठ को इक्यावन हजार रुपये की नगद राशि एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। पूर्व ग्राम प्रधान एवं समाजसेवी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया है। जय आमादेवी क्रिकेट क्लब द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया है। जनपद सहित पड़ोसी जनपदों एवं मध्य प्रदेश और दिल्ली प्रदेश सहित की 16 टीमों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है। आज खेले गए फाइनल मुकाबले में हथोड़ा की टीम ने राठ को हरा ख़िताबी जीत हासिल की है। विजेता टीम को एक लाख रुपये नगद एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है। उपविजेता टीम को इक्यावन हजार नगद राशि एवं ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया है। फाइनल मुकाबले के साथ आज प्रतियोगिता का समापन हो गया। फाइनल मुकाबले के दौरान जनपद के सैकड़ों पूर्व एवं वर्तमान ग्राम प्रधानों सहित, ब्लॉक प्रमुख कबरई,चेयरमेन प्रतिनिधि कबरई नगर पंचायत, पूर्व चेयरमैन कबरई,करणी सेना जिलाध्यक्ष, बजरंग दल जिला संयोजक सहित हजारों की संख्या में गणमान्य एवं ग्रामीण मौजूद रहे।