राहगीरों और शहरवासियों के लिए जी का जंजाल बने राजमार्ग किनारे स्थित मैरिज हॉल
विवाह घरों में कार्यक्रम के चलते आएदिन जाम की समस्या से जूझने को मजबूर होते हैं शहर वासी व राजमार्ग से निकलने वाले वाहन
बिना पार्किंग व्यवस्था के धड़ल्ले से संचालित हो रहे राजमार्ग किनारे स्थित विवाह घर व होटल
नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी बोले निर्माण के समय पार्किंग की उचित व्यवस्था दिखाकर कराया जाता है नक्शा पास
महोबा
जनपद मुख्यालय में संचालित हो रहे दर्जनों मैरिज हॉल शासन द्वारा निर्धारित नियमों का मख़ौल उड़ाते नजर आ रहे हैं। शहर से निकले राजमार्गो किनारे एवं मुख्य मार्गो में स्थित तकरीबन दो दर्जन मैरिज हॉल शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन की धज्जियाँ उड़ाते नजर आ रहे हैं। राजमार्ग किनारे स्थित ज्यादातर मैरिज हॉल में पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने से कार्यक्रम के दौरान राजमार्ग में इन मैरिज हॉल के आसपास आएदिन जाम की स्तिथि बनी रहती है। और राहगीरों सहित शहर वासी जाम के झाम से जूझ कर व्यवस्था को कोसते नजर आते हैं लेकिन जिम्मेदारों द्वारा कार्यवाही के नाम पर शून्य दिखाया जाता है जिससे बुद्धिजीवी वर्ग में आक्रोश पनप रहा है।शहर वासियों द्वारा व्यवस्थाएं सुधारने की माँग उठाई जाती रही है लेकिन व्यवस्थाएं सुधरने की जगह बद से बदतर होती चली जा रही हैं। विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराने के नाम पर मोटी फीस लेने वाले मैरिज हॉल संचालक शहर वासियों का आर्थिक शोषण तो करते ही हैं,पार्किंग व्यवस्था न होने के चलते विवाह कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों की जिन्दगी से खिलवाड़ भी करते नजर आ रहे हैं। ऐसा नहीं हैं कि विवाह घरों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं हैं सरकारी दस्तावेजों में तो सभी विवाह घरों में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है लेकिन ज्यादातर मैरिज हॉल में धरातल पर पार्किंग के नाम पर व्यवस्था शून्य नजर आती है। जिसके चलते विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे अतिथियों को अपने वाहन राजमार्ग किनारे खड़े करने पड़ते हैं जिसके चलते आएदिन जाम की स्तिथि बनी रहती है।Your Attractive Heading
निर्माण के समय पार्किंग की उचित व्यवस्था देख दिया जाता है अनापत्ति प्रमाण पत्र : अधिशाषी अधिकारी
Your Attractive Heading
Your Attractive Heading

महोबा
नगर पालिका परिषद महोबा को अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार का कहना है कि सभी मैरिज हॉल संचालकों द्वारा निर्माण के समय पार्किंग की उचित व्यवस्था दिखाकर नगर पालिका से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाता है। मैरिज हॉल में पर्याप्त मात्रा में पार्किंग की व्यवस्था न होने पर विवाह घर संचालकों को पार्किंग की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया जाएगा।