परिजनों ने जताई प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव फेंकने की आशंका
शव पोस्टमार्टम को भेज मामले की हर पहलू से जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस
रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा। मुख्यालय में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे महोबकंठ थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम दादरी निवासी छात्र का शव कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक स्थित ग्राम बरीपुरा के पास क्षतविक्षत अवस्था में पड़ा मिलने से हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्राप्त विवरण के अनुसार महोबकंठ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दादरी निवासी रामेश्वर राजपूत का 25 वर्षीय पुत्र कोमल राजपूत मुख्यालय के आलमपुरा मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहता था और शहर के ऐतिहासिक कीरत सागर तट किनारे चलने वाले प्रतियोगी छात्रों के क्लब में पढ़कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। बताया जाता है कि कोमल दीपावली पर्व पर अपने गांव दादरी गया था विगत शनिवार को गांव से वापस आया और शाम को खाना खाने की बात कह कर कमरे से निकल गया। रविवार सुबह बरीपुरा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था में उसका शव पड़ा मिला है। मृतक के परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते कोमल की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगा पुलिस से मामले की जांच करा कार्रवाई करने की मांग की है। मृतक के भाई ने बताया कि कोमल को अज्ञात फोन नंबर द्वारा लगातार धमकी दी जा रही थी और उससे ₹19000 खाते में ट्रांसफर करा लिए गए थे ज्यादा पैसों की डिमांड की जा रही थी जिससे वह परेशान चल रहा था। हमें आशंका है कि उन्हीं लोगों द्वारा उसकी हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की हर पहलू से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी सदर अरुण कुमार सिंह का कहना है कि रेलवे गेटमैन द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई थी कि एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है,सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर प्राप्त होने पर मामले की हर पहलू से जांच पड़ताल कर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


