Home Uncategorized लूट की घटनाओं का खुलासा कर पुलिस ने चार आरोपी किए गिरफ्तार

लूट की घटनाओं का खुलासा कर पुलिस ने चार आरोपी किए गिरफ्तार

20
0

आरोपियों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से बरामद किए तमँचा,कारतूस,नगदी और मोबाइल

चरखारी/महोबा
थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गुढ़ा में विगत दिवस घर से खेत जा रहे किसान से तमंचे की नोंक पर हजारों रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबन्दी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध तमंचे,कारतूस,घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त बाइक,हजारों रुपये की नगदी सहित सीमावर्ती हमीरपुर जिले में लूट की घटना को अंजाम देकर लूटा गया आधार कार्ड बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त विवरण के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गुढ़ा के पास विगत दिवस गुढ़ा गाँव निवासी किसान ओमप्रकाश राजपूत घर से सबुआ रोड पर स्थित अपने खेत जा रहा था। तभी रास्ते में बाइक सवार तीन सशस्त्र बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए उसकी बाइक रोक ली थी और कनपटी पर तमंचा लगाकर मोबाइल व आठ हजार रुपये लूट लिए थे। विरोध करने पर बदमाशों ने किसान के साथ मारपीट की और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए पुलिस टीमें लगाई गई थीं। एसपी पलाश बंसल के निर्देश पर जनपदीय एसओजी एवं चरखारी थाना की संयुक्त पुलिस टीमों को लगाया गया था। गठित पुलिस टीमों द्वारा  घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया व विभिन्न साक्ष्यों को संकलित किया गया,इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी दो मोटरसाइकिलों से किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से राठ रोड गौरहरी की तरफ से चरखारी की ओर आ रहे हैं, सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीमें थानाक्षेत्र अन्तर्गत चरखारी राठ रोड पर ग्राम गुढ़ा के पास स्थित शियर माता मंदिर के पास पेड़ों में छिपकर आरोपियों का इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद गौरहरी की तरफ से दो मोटरसाइकिल आती दिखाई दी जिस पर तीन-तीन व्यक्ति सवार थे, जिनको रुकने का इशारा किया गया आरोप है कि उन लोगों ने एक राय होकर तमंचा निकालकर निशाना साधकर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया,पुलिस टीम ने सिखाये तरीके से अपना बचाव करते हुए मौके से सीमावर्ती हमीरपुर जिले के ग्राम करगवाँ निवासी 20 वर्षीय शिवम् उर्फ शिब्बू पुत्र नरेन्द्र राजपूत, ग्राम पारा निवासी विकास उर्फ विक्की पुत्र रामचरन अहिरवार उम्र 22 वर्ष,ग्राम ममना निवासी रवि पुत्र विपिन सिंह उम्र 20 वर्ष सहित ग्राम सरीला निवासी आकाश पुत्र नन्दराम श्रीवास उम्र 19 वर्ष  को पकड़ लिया गया। जबकि अन्य दो आरोपी मोटर साइकिल लेकर भागने में सफल हो गए। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें प्रयास में जुटी हुई हैं। पुलिस की मानें तो गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचा 315 बोर,एक खोखा कारतूस और दो जिन्दा कारतूस सहित लूटे गये 08 हजार रुपयों में से 3150/- रु.और एक मोबाइल तथा जनपद हमीरपुर के थाना मझगवां में लूटे गए आधार कार्ड की बरामदगी कर इस लूट की घटना का भी खुलासा किया है।