प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को सौंपा जिलाधिकारी को सम्बोधित पाँच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
रिपोर्ट-इखलाक अहमद

कुलपहाड़/महोबा
बुन्देलखण्ड किसान यूनियन द्वारा नगर के विधुत वितरण उपखण्ड कार्यालय गेट सामने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विधुत विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर बैठकर जमकर नारेबाजी की है।
बुन्देलखण्ड किसान संगठन के प्रभारी बालाजी के नेतृत्व में अखिलेश रावत, किरन पाठक, रवीन्द्र कुमार, सुमन देवी, चन्द्र पाल सहित लगभग आधा सैकड़ा किसानों ने विधुत कार्यालय के बाहर धरना देकर विधुत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। वहीं पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अनुराग प्रसाद को सौंपा गया। जिसमें उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड विगत कई वर्षों से देवीय आपदाओं से पीड़ित होकर बुन्देलखण्ड का किसान मरणासन्न हालत में पहुंच चुका है। वर्तमान समय में महोबा जनपद में किसानों के खेतों में बिजली न मिलने के कारण फसलें सूख रही है। विधुत विभाग किसानों को बिजली आपूर्ति नहीं कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने पांच सूत्रीय मांग रखी है कि बिजली की लो वोल्टेज की समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए। किसानों को कटौती मुक्त बिजली दी जाए। किसानों के कनेक्शन न काटें जाएं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को फ्री बिजली देने की घोषणा की गई है, किसानों से विधुत बिल की अवैध वसूली तत्काल रोकी जाए। किसानों की फसलें अगर बिजली की कमी के कारण सूखी, तो विधुत कर्मियों के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए। किसानों की मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी ने अधिक्षण अभियंता विद्युत वितरण खण्ड महोबा से फोन पर बात की है। जिस पर उन्होंने अश्वासन दिया है कि दो दिन में लाइन दुरूस्त कर किसानों को पर्याप्त बिजली दी जाएगी। कहा कि अगर कोई भी अधिकारी कर्मचारी आपसे लाइन सही कराने के लिए पैसे मांगता है, तो उसकी लिखित शिकायत दें। उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। किसानों को अश्वासन देकर धरना समाप्त कराया गया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी पनवाड़ी गिरीश चन्द्र के अलावा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मौजूद रहा।