Home Uncategorized वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

10
0

कबरई/महोबा
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं को कारित करने वाले वांछित एवं वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेत चलाये जा रहे ऑपरेशन धरपकड़ अभियान के तहत आज बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कबरई राधेश्याम वर्मा द्वारा गठित की गई उपनिरीक्षक नरेश चन्द्र निगम के नेतृत्व में गठित हुई पुलिस टीम ने धारा 323/504/506 भा.दं.वि. व 3(1)10 एससी-एसटी एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त सभा सिंह पुत्र दर्शन सिंह उम्र करीब 47 वर्ष निवासी सिचौरा थाना कबरई को रात्रि गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के सिचौरा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही सम्पादित कर न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया है।