हर्षोल्लास से मनाया गया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
रिपोर्ट-इमामी खां

श्रीनगर/महोबा
थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बरा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा, विशिष्ट अतिथि अवनीश यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी कबरई द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा मां सरस्वती की वंदना,आये हुए अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत पर प्रस्तुत किया गया । अपने उदबोधन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा कर बच्चों को पुरुस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा भी बच्चों को पुरुस्कार दिए गए। सभी अतिथियों ने विद्यालय के कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आभा मिश्रा द्वारा सभी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मलखान तिवारी,जगदीश पाठक,कुलदीप तिवारी,राजेश्वरी द्विवेदी,मोहित सिंह व ब्लॉक के अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जयनारायण तिवारी द्वारा किया गया।