Home Uncategorized विजयपुर प्रीमियर लीग में आगरा ने कानपुर को दी करारी शिकस्त

विजयपुर प्रीमियर लीग में आगरा ने कानपुर को दी करारी शिकस्त

16
0

ब्यूरो रिपोर्ट

कुलपहाड़/महोबा
तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम विजयपुर के श्री अवधूतानंद स्टेडियम में चल रहे प्रीमियर लीग बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में  आगरा और कानपुर के मध्य सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें 20-20 ओवर का मैच निर्धारित किया गया था। आगरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सबसे पहले बल्लेबाजी करने आए टीम के कप्तान उदय ने चार चौका और पांच छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर गेंद बाज गौरव की बाल पर कैच आऊट हो गए। राहुल 30 गेंदों में चार चौके व तीन छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए । शिवम् पटेल 10 गेंदों पर एक छक्का व दो चौके लगाकर 19 रन ही बना सके। इस तरह आगरा की टीम ने 172 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने को उतरी कानपुर टीम ने बल्लेबाजी करते हुए महज 10 ओवर में  100 रन ही बनाकर ऑल आउट हो गई। मैच की अंपायरिंग अवधेश वर्मा और लकी परिहार ने की,कमेन्ट्री की जिम्मेदारी शिवा विश्वकर्मा और देशराज सिंह वर्मा ने बखूबी से निभाई। टूर्नामेंट के आयोजक धीरेन्द्र सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, देशराज सिंह वर्मा, दयाराम दद्दा ग्राम प्रधान विजयपुर आदि मौजूद रहे। मैन आफ द मैच का श्रेय आगरा टीम के खिलाड़ी अमित कुमार की बेहतर गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में पांच विकेट लेने पर दिया गया।