रिपोर्ट-मुहम्मद सरफराज़

चरखारी/महोबा
विधायक डॉ बृजभूषण राजपूत ने कस्बा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और राजकीय गंगा सिंह इंटर कॉलेज का जिला विद्यालय निरीक्षक राघवेंद्र सिंह के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों की स्थिति का जायजा लिया और कई सुधारात्मक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधायक ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की बिल्डिंग का सुंदरीकरण,छात्राओं के बैठने के लिए उचित फर्नीचर और क्लासरूम को हाइटेक बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पर चिंता जताई और कहा कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके। विधायक बृजभूषण राजपूत ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिला विद्यालय निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि वह अभी हाल ही में महोबा जनपद में आए हैं इसलिए उन्होंने आज चरखारी के राजकीय गंगा सिंह इंटर कॉलेज और बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण का निरीक्षण कर जमीनी हकीकत को जाना है। इस दौरान सुखनंदन शास्त्री प्रधानाध्यापिका सरोज गोस्वामी, उदित राजपूत निर्भय सिंह रहे मौजूद।