Home Uncategorized विवाह सम्मेलन आज तैयारियां पूरी,1100 दीपक जलाकर भगवान को छप्पन भोग लगाया

विवाह सम्मेलन आज तैयारियां पूरी,1100 दीपक जलाकर भगवान को छप्पन भोग लगाया

16
0

ग्राम रिवई में श्री बजरंग बलि मन्दिर में धार्मिक आयोजन

चरखारी/महोबा
थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रिवई स्थित श्री बजरंग बलि मन्दिर छोटी तलैया में श्री लक्ष्मी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत पुराण के सातवें दिवस भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद लगाकर 1100 दीपक जलाए गये। कथा का रसपान करने के लिये सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी,बताते चलें कि जिले के तहसील चरखारी अन्तर्गत ग्राम रिवई में श्री बजरंग बलि मन्दिर छोटी तलैया में महन्त अलबेला सरकार ओरछा धाम द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा पुराण का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें 13 फरवरी को सामूहिक विवाह सम्मेलन में नौ कन्याओं के विवाह सम्पन्न होना है,कथा के सातवें दिवस कथा वाचक सुश्री लता किशोरी जी द्वारा भक्तों को गोवर्धन पूजा की कथा का रसपान कराते हुये माँ और पिता की सेवा सबसे बड़ी पूजा बताया। इस दौरान भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद लगाकर भक्तों को वितरित किया गया। 1100 दीपक जलाए गये,गुरुवार को विवाह सम्मेलन में भण्डारा आयोजित किया जाएगा। आयोजनकर्ता अलबेला सरकार ने बताया बेटियों को दहेज में हीरो की नई बाइक,बेड,बक्शा,सोफा,फ्रिज सहित अन्य सामान भेंट स्वरूप प्रदान किया जाएगा। धार्मिक आयोजन में ग्रामीणों ने दिल खोलकर सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर राजा रानी वीरेंद्र यादव श्रीमती रामकुमारी यादव,परीक्षत परशुराम सोनी श्रीमती राधारानी सोनी, सन्तोष द्विवेदी,मनोज राठौर,अरुण यादव,आनन्द यादव,मोहन यादव पाण्डे अंकित जितेन्द्र धर्मेन्द्र अभिषेक भूपेन्द्र सिंह चौहान राम सनेही पाठक रमेश विश्वकर्मा डा.राधाचरन चन्दा शुक्ला जयराम अवस्थी हनुमान दास बाबा जी वीर सिंह चौहान के एल सविता एवं सुरक्षा की दृष्टि से रिवई चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनूप पाण्डेय सिपाही राहुल कुमार मौजूद रहे।