2019 में पुलवामा में हुए थे 40 जवान शहीद
शहर के शहीद स्मारक में बुंदेलों ने दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा
मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक में बुंदेलों ने वर्ष 2019 में पुलवामा में हुए शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
शहर के कीरत सागर के पास स्थित शहीद राकेश चौरसिया के समाधि स्थल पर शुक्रवार को बुंदेलों ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकार ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के लेथपोरा इलाके में आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। छठवीं बरसी पर शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। पूर्व फौजी कैप्टन देवीदीन यादव व कमांडो रविंद्र सिंह ने दुखद क्षणों को याद करते हुए कहा कि सीआरपीएफ के 2500 जवान 78 वाहनों के काफिले में श्रीनगर जा रहे थे तभी आतंकी संगठन के द्वारा विस्फोटक से लदी कार से काफिले के एक वाहन में टक्कर मार दी और 40 जवान शहीद हो गए। शहीदों की तेरहवीं के पहले ही भारत ने पाक के बालाकोट स्थित आतंकी संगठन के प्रशिक्षण केंद्र पर एयर स्ट्राइट कर बदला लिया था। सरकार ने पाक को अपने सबसे प्रमुख व्यवसायिक देशों की सूची से भी हटा दिया था। जिसके बाद पाक अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अलग-थलग पड़ गया। इस मौके पर शहीर राकेश के भाई सुरेश चौरसिया, दिलीप जैन,अवधेश गुप्ता,डॉ देवेंद्र पुरवार,सिद्धे सेन,मनीष जैदका,प्रेम, महेंद्र,जागेश्वर चौरसिया,नीरज पुरवार, गया प्रसाद,सुधीर दुबे,अच्छे लाल,सत्येंद्र गुप्ता,भीष्म देव सेन आदि मौजूद रहे।