Home Entertainment शारदा गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

शारदा गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

6
0

रिपोर्ट-अभिषेक कुमार

जैतपुर/महोबा
विकास खण्ड क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मगरिया में शासन के निर्देशानुसार शारदा गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मगरिया में धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी जैतपुर अंकित सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। सबसे पहले बच्चों ने माँ सरस्वती की वन्दना की इसके बाद बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने बकई प्रकार के गीतों व नाटकों से लोगों की तालियां बटोरी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी जैतपुर अंकित सिंह,ब्लाक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष शुक्ला,नोडल शंकुल शिक्षक धर्मेश रिछारिया,वरिष्ठ शिक्षक अखिलेश अरजरिया,विधालय में तैनात शिक्षक नीति खरे,कीर्ति दीक्षित,नेहा गुप्ता सहित ग्राम प्रधान जीतेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित कर प्रतिभागी बच्चों की सराहना की इस दौरान विद्यालय में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।