आयुर्वेद से रोगों का होता स्थाई इलाज नहीं है कोई साइड इफेक्ट: डॉ विकास राजपूत
सौर ऊर्जा प्राकृतिक एवं नि:शुल्क है : डॉ के सी वर्मा
वीरभूमि एनएसएस विशेष शिविर में यातायात जागरूकता रैली निकाल नियमों की दी जानकारी
रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा
मुख्यालय के वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के विशेष शिविर के पांचवें दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बौद्धिक सत्र में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोइनुल इस्लाम ने छात्र-छात्राओं को अपने जीवन का संघर्ष साझा किया तथा कहा कि निरंतर कार्ययोजना के साथ किया गया प्रयास अवश्य सफलता दिलाता है, शिविर समरस्ता का प्रतीक होते हैं,यहां छात्र-छात्राएं जाति धर्म सबको भूल कर एक साथ रहकर एक रस हो जाते हैं। इकाई दो में बौद्धिक शिविर में आयुर्वेद चिकित्सक डॉ विकास कुमार राजपूत ने आयुर्वेद की महत्ता को बताते हुए कहा कि आयुर्वेद के माध्यम से असाध्य रोगों का जड़ से इलाज हो सकता है, आयुर्वेद एक जीवन पद्धति है जिसमें मानव प्रकृति के साथ सामंजस्य करके प्रकृति द्वारा प्रदत्त जड़ी बूटियां से अपने को स्वस्थ रख सकता है इकाई तीन एवं चार में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ के वर्मा ने क्रायोजेनिक इंजन तथा सौर ऊर्जा पर विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि सौर ऊर्जा भविष्य की ऊर्जा है वर्तमान में भी इसका प्रचलन बढ़ा है स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने शिविर स्थलों तथा चिन्हित क्षेत्र में जागरूकता रैली के माध्यम से यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया। स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों डॉ संतोष कुमार पांडेय, डॉ मधुबाला सरोजिनी, डॉ रामबिहारी पांडेय एवं डॉ अनुराग सिंह के मार्गदर्शन में शिविर में आवंटित गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाया।