
पनवाड़ी/महोबा
शिव शक्ति धाम विवेकानंद कॉलोनी फदना रोड पनवाड़ी में चल रही शिव महापुराण कथा का आज चतुर्थ दिन है आज भगवान भोलेनाथ का विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ कथावाचक पंडित शिवाकांत शास्त्री वृंदावन धाम के मुखारविंद से भक्ता कथा का श्रवण कर रहे हैं। इसी क्रम में पंचमुखी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम निरंतर यज्ञाचारी द्वारा पंडित पीयूष कांत मिश्रा द्वारा बनारस पंचमूर्तियों को जल में चावल में घृत में शक्कर में आदि कम बाय तरीके से बास कराया शिव शक्ति दरबार की प्रमुख सब का धर्मनी सीमा शिव पुत्री द्वारा सभी की समस्याएं दिव्या दरबार लगाकर सुनी जा रही है कथा में भक्तों की भारी भरकम भीड़ भक्त जनों द्वारा कथा का श्रवण किया जा रहा है नगर में हर जगह हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा।