Home Uncategorized शोभायात्रा में आकर्षण का केन्द्र रही रविदास जी की झांकी

शोभायात्रा में आकर्षण का केन्द्र रही रविदास जी की झांकी

20
0

कुलपहाड़/महोबा
संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें रविदास जी की आकर्षक झांकी के साथ घोड़े, बैंड-बाजे, डीजे आदि सहित भारी संख्या में लोगों ने सहभागिता की। इस जुलूस में प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ पुलिस बल तैनात रहा। शोभायात्रा समापन के बाद एक गोष्ठी का कार्यक्रम एवं बच्चों का बूगी-वूगी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
      शोभायात्रा का शुभारंभ रविदास मंदिर से चलकर नगर के हटवारा, बस स्टैंड, बाजार, किशोरगंज, पठवा पुरा, नजरबाग, सतियनपुरा, सेनापति वार्ड, कठबरिया पुरा होते हुए यथा स्थान समाप्त हुई। शोभायात्रा समापन के बाद रविदास मंदिर में बच्चों का बूगी-वूगी कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न वक्ताओं द्वारा रविदास जी के जीवन पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। चैयरमेन वैभव अरजरिया ने कहा कि संत रविदास जी ने समाज में अंधविश्वास को खत्म करने व छुआछूत को मिटाने लिए जीवन भर संघर्ष किया। ऐसे महापुरुष के आदर्शों को अपनाना चाहिए। गोपी बाबू अनुरागी ने कहा कि रविदास जी ने छुआछूत ऊंच-नीच के खिलाफ अभियान चलाकर समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है। अशोक लोधी ने कहा कि वह समाज सुधारक थे, और उन्होंने समाज को जोड़ने का काम किया। बलवीर सिंह यादव ने संत रविदास को महान प्रेरणाश्रोत बताते हुए बिना पढ़े लिखे होकर भी दूसरों को प्रेरणा देने का काम किया। समिति के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा ने सभी समाज के लोगों को एक जुट रहकर उनके बच्चों का भविष्य बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शीतल प्रसाद ने किया। इस अवसर पर बच्चों के बूगी-वूगी प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरूस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चैयरमेन वैभव अरजरिया, समिति के अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष नवल किशोर, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अहिरवार, अशोक लोधी, शीतल प्रसाद, मानवेन्द्र सिंह, ठेकेदार प्रतीक यादव, संरक्षक बाबूलाल अहिरवार, गोपी बाबू अनुरागी, बलवीर सिंह यादव, आकाश मिश्रा, काशी प्रसाद अहिरवार सहित भारी संख्या लोग जुलूस में शामिल रहे।