Home Uncategorized श्रवण कुमार बने समाजसेवी ने सैकड़ों श्रद्धालुओं को निजी खर्चे पर भेजा...

श्रवण कुमार बने समाजसेवी ने सैकड़ों श्रद्धालुओं को निजी खर्चे पर भेजा महाकुम्भ

15
0

सैकड़ों श्रद्धालुओं के लिए श्रवण कुमार बने पूर्व ग्राम प्रधान उटियां समाजसेवी अरुण कुमार सिंह उर्फ़ कुन्नू राजा

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्वालुओ के जत्थे को किया रवाना

रिपोर्ट-शेखर नामदेव

कबरई/महोबा। प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में इस समय देश और दुनिया के करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं,बहुत से ऐसे ग्रामीण भी है जो आर्थिक तंगी के चलते प्रयागराज जाने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे श्रद्धालुओं के लिए कबरई विकास खण्ड के ग्राम उटियां के पूर्व ग्राम प्रधान,समाजसेवी अरुण कुमार सिंह उर्फ़ कुन्नू राजा श्रवण कुमार के रूप में सामने आए हैं। समाजसेवी ने ना सिर्फ निजी खर्चे पर श्रद्धालुओं को महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाने भेजा है बल्कि उनकी सुरक्षा,खान,पानी आदि की व्यवस्था के लिए अपने विश्वास पात्र लोगों की टीम को श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ रवाना किया है। समाजसेवी अरुण कुमार सिंह ने बताया की इस समय सभी प्रयागराज में डुबकी लगाने के लिए लालायित हैं हमारे गांव में बहुत से ऐसे परिवार हैं जो प्रयागराज नहीं जा सकते उन सभी परिवारों के लिए बस द्वारा प्रयागराज संगम में डुबकी लगवाने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना किया गया है। इन सभी श्रद्धालुओं के खाने, पीने एवं आने जाने की पूरी व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं के खाने पीने की समुचित व्यवस्था के लिए अपने विश्वास पात्र लोगों को बस के साथ भेजा गया है। इसके पहले विगत 13 जनवरी को भी करीब पांच सौ लोगों को बसों द्वारा महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज भेजा गया था। आज करीब सौ लोगों को बस द्वारा प्रयागराज भेजा जा रहा है आगे भी जितने लोगों को जाने की इच्छा होगी उनको भी संगम स्नान के लिए भेजा जाएगा। इस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक विपिन भदौरिया,प्रधान प्रतिनिधि संतोष शर्मा,अभय सिंह,राहुल सिंह,गोलू यादव,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।