सीएचसी कुलपहाड़ से जिला अस्पताल किया गया था रेफर
जिला अस्पताल में डॉक्टर ने परीक्षण उपरान्त किया मृत घोषित
नियमों के विपरीत अस्पताल प्रशासन ने परिजनों के सुपुर्द किया युवती का शव
मामला बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन ने परिजनों द्वारा जबरन शव ले जाने की सूचना भेजकर किया स्वयं का बचाव
सीएमएस बोले अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस को सूचना भेजकर कराया अवगत
रिपोर्ट-अफसार अहमद
महोबा
जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं एवं लापरवाहियों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आज शनिवार को जहरीले पदार्थ के सेवन से संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवती की मौत के बाद जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा नियमों के विपरीत जाकर युवती के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मामला सामने आने के बाद आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने परिजनों पर युवती का शव जबरन ले जाने की सूचना पुलिस को भेज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए अवगत कराया है। बताते चलें कि कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पनारा निवासी राजकुमार यादव की 18 वर्षीय पुत्री छाया को परिजनों द्वारा जहरीले पदार्थ के सेवन के चलते गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ में भर्ती कराया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। परिजनों द्वारा एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया जहां तैनात डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रखे अस्पताल के रजिस्टर में युवती का पंचनामा न कराने का हवाला लिखकर परिजन उसका शव वापस अपने साथ घर ले गए। मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में शहर कोतवाली पुलिस को परिजनों द्वारा मृतका छाया का शव जबरन ले जाने की सूचना देकर अग्रिम कार्रवाई के लिए अवगत कराया गया। सवाल खड़ा होता है कि अस्पताल प्रशासन ने नियमों के विपरीत जाकर कैसे संदिग्ध परिस्तिथियों में हुई युवती की मौत के मामले में युवती का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ जाँच के बाद की जाएगी कार्यवाही : सीएमएस
मामले को लेकर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पवन कुमार अग्रवाल का कहना है कि संदिग्ध परिस्थितियों में किसी भी व्यक्ति की मौत होने पर शव को मोर्चरी में रखवा कर अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को सूचना भेजी जाती है मामले की जांच करा कर लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई युवती की मौत के बाद उसका शव नियम विरुद्ध क्यों और कैसे परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए कराया गया शव का पोस्टमार्टम : राधेश्याम वर्मा
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कुलपहाड़ राधेश्याम वर्मा का कहना है कि जिला अस्पताल द्वारा भेजा गया मेमो प्राप्त हुआ है इसके आधार पर पुलिस को पनारा गाँव भेज कर मृतका छाया पुत्री राजकुमार उम्र 18 वर्ष के शव का पंचनामा भरकर मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।