Home Uncategorized संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला छात्र का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला छात्र का शव

16
0

बी,ए,द्वितीय वर्ष का छात्र था मृतक राघवेन्द्र

चरखारी/महोबा
थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बलचौर निवासी राघवेन्द्र श्रीवास पुत्र रामचरण श्रीवास उम्र 22 वर्ष का शव गांव के बाहर लगे एक पेड़ में लटकता मिलने से हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पेड़ से उतार परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मृतक बी,ए, द्वितीय वर्ष का छात्र था और विगत दिवस परीक्षा खत्म होने के बाद अपने घर गया था। घर में कुछ देर रुकने के बाद वापस लौटा और गांव के पास ही लगे पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक राघवेन्द्र श्रीवास अपने भाई के साथ मुख्यालय स्थित फोटोकॉपी की दुकान में बैठता था और बी,ए, द्वितीय वर्ष का छात्र था बीते रोज वह अपने गांव बलचौर आया था घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और घर से नाराज होकर निकल गया गांव के बाहर एक पेड़ से लटक कर उसने आत्महत्या कर ली है। फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।