कुआँ पूजन कार्यक्रम से वापस लौट रही थीं घायल महिलाएं
रिपोर्ट-शेखर नामदेव

कबरई/महोबा
थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम धरौन में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटने से उसमे सवार तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में परिजनों द्वारा तीनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कबरई और बाद में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तैनात डॉक्टर की देखरेख में तीनों घायलों का इलाज चल रहा है। प्राप्त विवरण के अनुसार चरखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इमलिया डांग निवासी 31 वर्षीय पिंकी,30 वर्षीय आशा और 30 वर्षीय सुशीला अपनी रिश्तेदार आशा के भाई रामअवतार के घर कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होने आई थी विगत रात्रि कार्यक्रम में सम्पन्न होने के बाद मंगलवार दोपहर बस स्टैंड जाने के लिए ई-रिक्शा में सवार होकर गांव से निकल रही थीं तभी तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में 31 वर्षीय पिंकी,30 वर्षीय आशा और 30 वर्षीय सुशीला गंभीर रूप से घायल हो गई तीनों घायलों को परिजनों द्वारा सीएचसी कबरई और बाद में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां तैनात डॉक्टर की देखरेख में तीनों घायलों का इलाज चल रहा है।