Home Uncategorized सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत

सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत

15
0

तेरहवीं कार्यक्रम से दोना पत्तल उठाने का काम करके पैदल घर जा रहे थे मृतक

अज्ञात वाहन टक्कर मारकर हुआ फरार

एकसाथ हुई चाचा-भतीजे की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

रिपोर्ट-मुहम्मद सरफराज़

चरखारी/महोबा
थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रिवई में आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम से दोना पत्तल उठाने का काम करके पैदल घर जा रहे चाचा-भतीजे को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। हादसे में चाचा-भतीजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस में मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। एक साथ हुई चाचा-भतीजे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। चरखारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रिवई में आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम से दोना पत्तल उठाने का काम करके देर रात पैदल अपने घर जा रहे चाचा भतीजे को अज्ञात वाहन ने रोंद दिया और मौक़े से फरार हो गया। हादसे में खरेला कस्बा स्थित कांशीराम कालोनी निवासी 50 वर्षीय शंकर पुत्र बैजू और उसका 35 वर्षीय भतीजा कल्ला पुत्र स्वर्गीय रामनाथ ग्राम रिवई में आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान दोना पत्तल उठाने का काम खत्म करके देर रात पैदल वापस अपने घर जा रहे थे जैसे ही दोनों रिवई गांव के आगे निकले तभी अज्ञात वाहन दोनों को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में दो लोगों के घायल होने की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा एम्बुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी पहुँचाया गया जहां तैनात डॉक्टर ने दोनों को परीक्षण उपरान्त मृत घोषित कर दिया। एक साथ हुई चाचा-भतीजे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतकों के परिजन ज्योति कुमारी और गोविंद ने बताया कि शंकर और कल्ला रिश्ते में चाचा-भतीजे थे और बीती रात रिवई गांव में आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में दोना पत्तल उठाने का काम करने गए थे वापस लौटते समय अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मार कर फरार हो गया जिसके चलते दोनों की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है।