सहकर्मी होमगार्ड द्वारा अस्पताल में कराया गया भर्ती
अज्ञात वाहन पैदल जा रहे होमगार्ड को टक्कर मारकर हुआ फरार
रिपोर्ट-इमामी खां

श्रीनगर/महोबा
ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को थाने से निकलकर चाय की दुकान पर जाने के दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया हादसे में होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल होमगार्ड को सहकर्मी होमगार्ड द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा अनुभाग में भर्ती कराया गया जहां तैनात डॉक्टर की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। प्राप्त विवरण के अनुसार श्रीनगर थाना में तैनात होमगार्ड जवान रामआसरे थाना परिसर से निकलकर चाय की दुकान जा रहा था जैसे ही वह कस्बा स्थित इण्डियन बैंक के पास पहुँचा तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में होमगार्ड घायल हो गया जिसे सहकर्मी होमगार्ड मदन पाल यादव द्वारा गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहाँ तैनात डॉक्टर की देखरेख में उसका उपचार चल रहा है।