बाइक मे सवार होकर दिल्ली से होली पर्व मनाने वापस अपने गाँव जा रहा था मृतक
रिपोर्ट-मुहम्मद सरफराज़
खरेला/महोबा
होली पर्व मनाने अपनी मोटरसाईकिल मे सवार होकर दिल्ली से वापस अपने गांव जा रहे व्यक्ति की बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में दुर्घटना होने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। विवरण में मिली जानकारी के अनुसार रामप्रकाश पुत्र शूलचन्द्र ग्राम पियार थाना फतेहगंज जनपद बांदा दिल्ली में कूरियर सर्विस में काम करता था। निजी मोटरसाईकिल डीएल 8एसबीडब्लू 1941 से दिल्ली से गावं होली पर जा रहा था। इसी बीच एक्सप्रेस-वे के 104 नम्बर खम्भा के पास ब्रेक लगा दिया जिससे गंभीर रूप से घायल होने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं घटना के संबंध मे जानकारी जुटाई। एसआई राम अभिलाष यादव ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।