Home Uncategorized सड़क निर्माण कार्य की जांच की ग्रामीणों ने उठाई मांग

सड़क निर्माण कार्य की जांच की ग्रामीणों ने उठाई मांग

10
0

लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराया जा रहा सड़क का निर्माण कार्य

डस्ट से निर्माण कराने के ग्रामीणों ने लगाए आरोप

महोबा
ग्रामीण क्षेत्रों में सुगम यातायात के लिए सड़क निर्माण में मनमानी की शिकायत कराते हुए जांच कराने की मांग उठाई गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि मानकों को ताक में रखकर सड़क और पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग के द्वारा पसवारा से पचारा तक चार किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। पसवारा के मुन्ना,राममिलन,विनोद,राकेश कुमार,मैयादीन आदि ने विभागीय अधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में बताया कि सड़क निर्माण के बेस में मनमानी की जा रही है। प्रतिबंधित डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है। पुलिया निर्माण में भी मनमानी की जा रही है। ग्रामीणों ने जेएसबी के स्थान पर पहाड़ का कचरा और सीमेंट की मात्रा कम लगाने के आरोप लगाए हैं। चौड़ाई भी मानक से कम कराने के आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि  अभियंताओं के द्वारा निरीक्षण न करने से निर्माण कार्य में मनमानी की जा रही है। जांच करा निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार कराने की मांग उठाई गई है। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता वासुदेव शुक्ला का कहना है कि जांच कराई जाएगी अगर जांच में मानक विहीन कार्य पाया गया तो कटौती होगी।