पीडीए जनसंवाद यात्रा प्रभारी के नेतृत्व में चरखारी के खंदिया वार्ड में सपाईयों ने दिया एकजुटता का संदेश
रिपोर्ट-मुहम्मद सरफराज़

चरखारी/महोबा
समाज के पिछड़ों,अल्पसंख्यकों,आदिवासियों,दलितों के उत्थान की सोच के साथ काम करने वाले लोग ही प्रदेश एवं देश की तश्वीर को बदल सकते हैं। आज मनुवादी सोच ने पूरे देश में विभाजन की स्थिति पैदा करते हुए गरीबों,दलितों,अल्पसंख्यकों एवं वंचितों की उपेक्षा हो रही है। प्रदेश भर में समाजवादी पार्टी की पीडीए जनसंवाद यात्रा के दौरान चरखारी पहुंचे प्रदेश सचिव महेश कश्यप ने उक्त उदगार पत्रकार वार्ता मे व्यक्त किए।
सपा नेता शिवपाल यादव के आवास में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री कश्यप ने कहा कि समाजवादी सरकार में वंचित और पिछड़े समाज के कल्याण के लिए कार्य होता आया है लेकिन वर्तमान भाजपा की सरकार केवल तुष्टिकरण की नीति अपनाते हुए देश में विभाजन की स्थिति पैदा कर रही है जिसके लिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पीडीए के बीच विकास की सोच पैदा करने के लिए संवाद यात्राओं को शुरू किया गया है। समाजवादी पार्टी में एक ओर जहां पिछड़े,अल्पसंख्यक,आदिवासी और दलितों के उत्थान की सोच के साथ काम किया जा रहा है वहीं समाजवादी सोच के अगड़े भी समाज की विभाजनकारी नीतियो के विरोध मे सपा के साथ हैं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा जातिगत गणना से भाग रही है क्योंकि भाजपा जातिगत संख्या के आधार पर न्याय करने की पक्षधर नहीं हैं। महाकुम्भ में हुए हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि ये सरकार की बड़ी फेलियर है और बदइन्तेजामी के कारण मौतें हुई हैं। उन्होंने कहा कि आज बैऔलादों का शासन है जो परिवार का दुख नहीं जानते हैं। भाजपा ने धार्मिक व्यवस्थाओं को भी कलंकित किया है। पत्रकार वार्ता के उपरान्त कस्बा के वार्ड खंदिया में संवादयात्रा पहुंची जहां पिछड़े समाज,दलितों किसानों के बीच समाजवादी सोच को रखा। इस दौरान के०के० यादव,चांद राईन,विजय यादव,राकेश श्रीवास पहलवान,रीतेश बाल्मिीक,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष न्याज अहमद खां उर्फ मोनू खां,अमर यादव,सोनू,गफूर खान,रामसजीवन दद्दा,मनोज तिवारी,बाबू मंसूरी,जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव,अजयराज यादव,शेख गफ्फार गुड्डू सहित भारी संख्या में समाजवादी लोग मौजूद रहे।