रिपोर्ट-इखलाक अहमद
कुलपहाड़/महोबा
न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं इंचार्ज बीडीओ जैतपुर सल्तनत परवीन की अध्यक्षता व तहसीलदार पुष्पक की मौजूदगी में तहसील समाधान दिवस के आयोजन में 34 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील समाधान दिवस में आईं शिकायतों में नगर के हटवारा वार्ड निवासी रामजी सोनी, पूरनलाल, मिथिला देवी, मोहम्मद हलीम, राजू सोनी आदि ने शिकायत देते हुए कहा कि महोबा रोड गायत्री मंदिर के सामने गली में लगभग एक वर्ष पूर्व विधुत विभाग द्वारा विधुत पोल खड़े कर विधुत केबिल डालकर लाइन खींच दी गई थी, लेकिन उस लाइन को आज तक चालू नहीं किया गया। जिससे समस्त विधुत उपभोक्ता सौ से दो सौ मीटर दूर से बांस बल्ली के सहारे विधुत सप्लाई लेने को मजबूर बने हुए। शीघ्र लाइन जोड़े जाने की मांग की है। कुलपहाड़ ग्रामीण के मनमोहन, गुमान सिंह, जयपाल अनुरागी आदि किसानों ने शिकायत में कहा है कि सहकारी समिति अकौना में मूंगफली बेचने के बाद 6 आर प्राप्त हो गई थी, लेकिन खाते में पैसा अभी तक नहीं आया। जिसे दिलाए जाने की मांग की हैं। मोहन पुत्र कल्ला कुलपहाड़ ने किसान सम्मान निधि पाने के लिए दो बार आनलाइन कर आवेदन जिला कृषि कार्यालय में जमा कर दिया था, लेकिन सम्मान निधि अभी तक प्राप्त नहीं हुई। अमान सिंह लोधी ने ग्राम बम्होरी खुर्द की आम रास्ता एवं खलिहान की खाली पड़ी भूमि पर दबंगों द्वारा किए गए अवैधानिक रूप से निर्माण को हटवाए जाने की मांग की। इस अवसर पर तहसीलदार न्यायिक प्रमित्र सचान, नायब तहसीलदार पंकज गौतम, नायब तहसीलदार मुकुल कुमार, ए आर ओ अमोल सिंह चौहान, पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा, अधिशासी अधिकारी प्रवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।