Home Uncategorized सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुँची 45 में से 05 शिकायतों का मौके...

सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुँची 45 में से 05 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

12
0

समस्याएँ सुनते सीडीओ व अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे

कुलपहाड़
मुख्य विकास अधिकारी हरेन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता व तहसीलदार पुष्पक की मौजूदगी में जिला स्तरीय तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 45 प्रार्थना पत्रों में 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
       तहसील समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें पुलिस व राजस्व विभाग से प्राप्त हुईं हैं, जिन्हें निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को सौंप कर एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। शिकायतकर्ता  सन्तोष पुत्र भूरा लाड़पुर ने अपनी सगी बहन द्वारा फर्जी तरीके से बैनामा कराने का आरोप लगाया है। जगदीश पुत्र करोड़ा कुलपहाड़ ने ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा भूषा का दो लाख बावन हजार रुपए न देने का आरोप लगाया है। फूला पत्नी दीनदयाल, टुटिया पुत्र करोड़ा जैतपुर ने हदबंदी की नाप कराने की मांग की है। दीना पुत्र गैशा विजयपुर ने मौजा विजयपुर की जमीन की नाप कराकर गाटा पूरा कराने की मांग की। सुमित  रानी पत्नी श्रीचंद्र ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग की। सन्तोष पत्नी हरनारायण ग्राम मगरिया ने सुलभ शौचालय की मांग की। कपिल देव एडवोकेट, लाल मोहम्मद, एजाज अहमद आदि कुलपहाड़ ने विधालय केंपस व आवादी के ऊपर से निकली हाई टेंशन विधुत लाइन को हटाए जाने की मांग की। इस अवसर पर नायब तहसीलदार पंकज गौतम, नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्रा, नायब तहसीलदार मुकुल कुमार, एसडीओ विधुत प्रदीप कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव तिवारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अमोल सिंह चौहान, पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी अजनर छेदालाल, वन क्षेत्राधिकारी पनवाड़ी सहित सर्किल के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।