सरकारी भूमि में वोई गई फसल जब्त बिक्री राजस्व में जमा कराई गई 

    47
    0

    रिपोर्ट-मुहम्मद सरफराज़

    चरखारी/महोबा

    तहसील क्षेत्र के ग्राम मौजा निबुआरी की बीघा सरकारी  वृक्षारोपण के लिए सुरक्षित गाटा संख्या 404 की 0358 हेक्टेयर कृषि भूमि पर ग्राम रिवई निवासी जाहिर सिंह ने जबरन कब्जा कर जमीन में मटर चना की फसल बोई गई थीं।जानकारी मिलने पर लेखपाल ने विभागीय कार्रवाई की थी इसके बावजूद जबरन कब्जा करने पर एसडीएम के निर्देश पर 24 दिसम्बर 24 को अवैध कब्जाधारी जाहिर सिंह के विरुद्ध कोतवाली चरखारी में मुकदमा दर्ज कराया गया था। आज सोमवार को एसडीएम के निर्देश दिए मजिस्ट्रेट/नायब तहसीलदार हेमकांत त्रिपाठी के नैतृत्व में कानून-गो बारेलाल लेखपाल दिनेश निरंजन ने हार्वेस्टर ले जाकर अवैध कब्जा से फसल जब्त कर निकली उपज मंडी में बैचकर 13500 रूपये राजस्व खाता में जमा कराया गया।