सरकार की उपलब्धियों तथा जनहित में कराये गये कार्यों के सम्बन्ध में पम्पलेट वितरित कर आमजनमानस को दी गयी जानकारी
सर्वधर्मगुरु व समाज सेवियों से संवाद कर किया गया सम्मान
रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा
केन्द्र सरकार के 10 वर्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा, व सुशासन नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों तथा जनहित में कराये गये कार्यों के सम्बन्ध में आमजनमानस को वृहद स्तर पर जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा जनपदीय पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत पैदल गस्त कर फ्लैग मार्च,एरिया डोमिनेशन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि दिनांक-25/26/27 मार्च को शासन स्तर से सुशासन दिवस के रुप में मनाया जा रहा है जिसके क्रम में आज मंगलवार सायंकाल में फ्लैग मार्च हमीरपुर चुंगी से प्रारम्भ होकर डीएम आवास, परमानन्द चौक, रोडवेज, आल्हा चौक से तहसील चौराहा होत हुये रामलीला मैदान पर समाप्त हुआ, इस दौरान आमजनमानस को प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व नीतियो के साथ ही साथ जनपदीय पुलिस व उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों, साइबर क्राइम जागरुकता, नए कानून के सम्बन्ध में पम्पलेट वितरित कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इस दौरान त्यौहारों व पर्वों पर आपसी भाईचारा व सौहार्द स्थापित करने में अहम भूमिका निभाने वाले सर्वधर्मगुरु, समाजसेवियों से संवाद स्थापित कर उनका सम्मान किया गया।