Home Uncategorized ससुर,जेठ और देवर पर लगा विवाहिता को जबरन जहर खिलाने का आरोप

ससुर,जेठ और देवर पर लगा विवाहिता को जबरन जहर खिलाने का आरोप

15
0

मकान में आग लगा बहू को जबरन जहर खिलाकर फरार हो गए ससुरालीजन

महोबा
ससुर,जेठ और देवर पर विवाहिता को जबरन जहरीला पदार्थ खिलाने एवं मकान में आग लगाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। विवाहिता को गंभीर अवस्था में पति द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां तैनात डॉक्टर की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।प्राप्त विवरण के अनुसार मुख्यालय के काजीपुरा मोहल्ला निवासी शमीमा शाहीन पत्नी शहरयार अली उम्र 30 वर्ष को पति शहरयार द्वारा गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा अनुभाग में भर्ती कराया गया जहाँ तैनात डॉक्टर की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। पति शहरयार ने अपने ही पिता और दो भाईयों पर मकान में आग लगाने और पत्नी को जबरन जहर खिलाने का आरोप लगाया है। पीड़ित पति शहरयार ने बताया कि परिवार सहित अजमेर में रहकर अपना होटल चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है,विगत रोज ही परिवार सहित अपने घर आया था आज जब बाजार गया था तब पड़ोसियों द्वारा बताया गया कि तुम्हारे घर में आग लगी है, तब जाकर देखा तो मकान में आग लगी थी और पत्नी अचेत अवस्था में पड़ी थी पूछने पर बताया कि पत्नी को पिता और दो भाइयों ने जबरन जहर खिला दिया है डायल 112 को सूचना दी गई जिसके बाद पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की गई और पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया पीड़ित पति ने अपने पिता और भाईयों पर गंभीर आरोप लगा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर वरुण कुमार ने बताया कि शमीमा शाहीन नाम की एक महिला को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा अनुभाग में भर्ती कराया गया है। उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया है,फिलहाल उसका इलाज चल रहा है,अभी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित पति शहरयार ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को देने की बात कही है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर महोबा अर्जुन सिंह ने बताया कि फिलहाल तहरीर नहीं मिली है, तहरीर प्राप्त होने के बाद जाँच कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।