Home CRIME NEWS ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

8
0

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया अभियोग

अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ की गई थी मारपीट

रिपोर्ट-मुहम्मद सरफराज़

चरखारी/महोबा
दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ की जा रही मारपीट के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरु कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सूपा निवासी संतोष कुमार त्रिवेदी की पुत्री अपर्णा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह तीन मई 2022 को अनिल कुमार शुक्ला निवासी ग्राम पतवन थाना बबेरु जिला बांदा के साथ सम्पन्न हुआ था पिता ने शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया मगर बाद में ननद रानी मिश्रा,नंदेउ अखिलेश मिश्रा उनकी पुत्री आकांक्षा व प्रतीक्षा पुत्र आयुष मिश्रा निवासीगण शांति नगर बांदा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ताने देने लगे। 12 जनवरी को ससुरालीजनों द्वारा सोने चांदी के आभूषण छीनकर मारपीट की गई और उसे मायके छोड़ गए। ससुरालीजनों द्वारा चार पहिया कार की मांग की गई। 19 जनवरी को वह घर में थी वह ससुरालीजनों द्वारा घर में घुसकर मारपीट कर उत्पात मचाया गया और शिकायत करने पर जानमाल की धमकी दी गई। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित पति सहित ननद, नंदउ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जाँच पड़ताल शुरु कर दी है।