Home Uncategorized साइकिल पाकर खिले ग्राम प्रहरी (चौकीदारों) के चेहरे

साइकिल पाकर खिले ग्राम प्रहरी (चौकीदारों) के चेहरे

13
0

रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों में तैनात एवं पुलिस के सूचना तंत्र की मजबूत कड़ी के रुप में कार्यरत ग्राम प्रहरियों की कार्यक्षमता बढाने के लिये प्रहरियों,चौकीदारों को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया। जनपद में ग्राम चौकीदारों के मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के क्रम में पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों के 47 ग्राम चौकीदारों को साइकिल प्रदान की गयी है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह द्वारा चौकीदारों से संवाद कर उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों का बोध कराया,बताया कि ग्राम चौकीदार की सक्रियता अपराध नियंत्रण मे अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सभी को बीट पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी के लगातार संपर्क में रहने एवं अपने क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखने,नये बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही,भूमि विवाद,अवैध शराब एवं अन्य विविध प्रकार के अपराधों की सूचना सम्बन्धित थाने को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व रामप्रकाश, क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे, एसआईएपी नरेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। चौकीदारों को साइकिल वितरण करने पीछे पुलिस का उद्देश्य है कि इससे अपराधों पर नज़र रखने में मदद मिलेगी, अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी, अपने इलाके में बेहतर सेवाएं देने में मदद मिलेगी। क्षेत्र में तैनात चौकीदारों का कर्तव्य है अपने प्रभार वाले इलाके में अपराधों पर नज़र रखना, अपराधों को रोकना, ग्राम प्रधान से रिपोर्ट लेना, अपराधियों की खोज में मदद करना, अपने प्रभार वाले इलाके की रक्षा करना, अपने प्रभार वाले इलाके की देखभाल करना।