समय से पानी न मिलने पर पीली पड़ रही फसल

महोबा
रबी की फसलों में सिंचाई के लिए पानी न मिलने से परेशान किसानों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर शिवहार बांध से कमलखेड़ा नहर के संचालन की मांग उठाई है।
सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचें किसानों ने रबी की फसलों के लिए सिंचाई के लिए पानी की मांग उठाई है। ग्योड़ी गांव के आदित्य कुमार,शीलू सिंह, नब्बू, सौरभ सिंह सहित अन्य किसानों ने डीएम मृदुल चौधरी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि रबी की फसलों में सिंचाई के लिए पानी की जरुरत है। समय से पानी न मिलने पर फसलें पीले पड़ रही हैं। शिवहार बांध से कमलखेड़ा नहर के जरिए ग्योड़ी तक पानी की व्यवस्था शुरु की जाए। किसानों का आरोप है कि विगत एक माह से अवर अभियंता संदीप कुमार से मांग की जा रही है लेकिन नहर का संचालन न होने से खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। पानी के अभाव में सैकड़ों बीघा खेती सिंचाई न होने से पीली पड़ रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से समस्या के निस्तारण की मांग उठाई है।