सीमावर्ती मध्यप्रदेश से न होने पाए अवैध खनन : मृदुल चौधरी

    4
    0

    महोबा
    जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय उद्योग बंधु बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक में महोबा से कबरई के बीच रोड के मेंटेनेंस का कार्य शुरू हो गया है, जनपद से गुजरने वाले राजकीय राजमार्गों के डिवाइडरों के प्रारंभिक बिंदुओं पर संकेतक तथा रिफ्लेक्टर लगाए जाने, साथ ही विद्युत विभाग से संबंधित शाह पहाड़ी व रैपुरा ग्राम के आसपास लग रही नई इकाइयों को शहरी फीडर से विद्युत आपूर्ति करायें जाने का प्रकरण प्रस्तुत किया गया। उक्त प्रकरणों पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों तथा अधिकारियों को यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जनपद से सटे मध्य प्रदेश राज्य से अवैध खनिज परिवहन न होने पाए इसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा वरिष्ठ खान अधिकारी तथा अन्य शमन से संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग महेश चंद्र सरोज द्वारा किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल,मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी तथा उद्यमी व व्यापारिक संगठन से राम किशोर सिंह,देवेंद्र मिश्रा,बाल किशोर द्विवेदी,रघुराज सिंह,राम जी गुप्ता इत्यादि द्वारा प्रतिभाग किया गया।