सीसीटीएनएस रैंकिंग में जनपद महोबा ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान

    7
    0

    पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक को प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित

    रिपोर्ट-इमामी खां

    महोबा
    सीसीटीएनएस योजना की प्रगति के संबंध में मुख्यालय तकनीकी सेवाएं द्वारा जनवरी 2025 के डाटा के अनुसार जनपदों की रैंकिंग की गई है। जिसमें लम्बित अभियोगों के त्वरित निस्तारण को लेकर जारी प्रदेश स्तरीय सीसीटीएन रैंकिग में जनपद महोबा पुलिस को 99.91 % अंको के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
        इस उपलब्धि पर अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ नवीन अरोरा द्वारा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल एवं अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है साथ ही साथ भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण मनोयोग एवं प्रतिबद्धता के साथ सौपें गये दायित्वों का निर्वहन कर विभाग की प्रतिष्ठा बढाने में सहयोग किये जाने हेतु प्रशंसा की गई है।

    क्या है सीसीटीएनएस पोर्टल

    सीसीटीएनएस के माध्यम से किसी भी अपराध से जुड़ी हुई रिपोर्ट के साथ ही प्रकरण किस स्थिति में है। कितने आरोपी गिरफ्तार हुए। पुलिस मामले में कहा तक विवेचना कर रही है। इस संबंध में पुलिस कहां-कहां जांच करने गई। लगभग यह सभी जानकारियां चालान पेश होने तक की हर गतिविधि को सीसीटीएनएस साफ्टवेयर में ऑनलाइन किया जाता है।