शहर के कम्युनिटी गार्डन में लगाई गई विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी
प्रभारी मंत्री ने किया कार्यक्रम का शुभारम्भ
रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा
उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा सुरक्षा और सुशासन नीति के 8 वर्ष और केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने पर प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद के प्रभारी मंत्री ने डीएम-एसपी की उपस्तिथि में दीप प्रज्वलित कर किया,कार्यक्रम में पहुंचे प्रभारी मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों को सम्बोधित कर केन्द्र और प्रदेश की सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं का जमकर बखान किया तो वहीं विपक्षी पार्टियों पर तीखे प्रहार कर जमकर हमला बोला। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के चयनित लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार के 8 और केंद्र सरकार के 10 वर्ष सफलता पूर्वक पूरे होने पर जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश राठौर गुरु की मौजूदगी में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी विभागों ने अपने-अपने टेंट लगाकर अपने कार्यों और सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी लगाई है। कार्यक्रम के माध्यम से आने वाले लोगों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत तरीके से जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री राकेश राठौर गुरु द्वारा किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल,मुख्य विकास अधिकारी हरेन्द्र कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम,उपजिलाधिकारी सदर जीतेन्द्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर सल्तन्त परवीन,जिला पंचायत अध्यक्ष जे पी अनुरागी,भाजपा जिला अध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा सहित जिले के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष शामिल हुए।
प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी और भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
मोबाइल पाकर खिले चेहरे,योगी सरकार को दिया धन्यवाद

महोबा
विगत 01 जनवरी 2017 से 20.03.2025 तक परिवार परामर्श के दौरान 882 शिकायतें प्राप्त हुयी जिनको गठित परिवार परामर्श कमेटी द्वारा उनकी काउंसिलिंग की गयी एवं उनके मध्य संबंधित समस्याओं को एक-एक करके गम्भीरता पूर्वक सुना गया तथा उनकी समस्याओं के निदान हेतु काउंसिलिंग कर उनकी समस्याओं को सुलझाया गया जिसके परिणामस्वरुप 597 मामलों में पति-पत्नि द्वारा आपसी सहमति से पुनः साथ रहने का निर्णय लिया गया तथा शेष 285 मामलों में विधिक कार्यवाही प्रचलित है। साइबर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा आमजनमानस को जागरुक किये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा निरन्तर जागरुक अभियान चलाये जा रहे हैं। जिसके क्रम में वर्ष 2020 से अब तक साइबर पीडितों के कुल छब्बीस लाख सोलह हजार सात सौ उनतालीस (26,16,739/-) रुपये वापस कराये गये है। वर्ष 2024 से अब तक अट्ठारह लाख बीस हजार सत्तराह (18,20,017/-) रुपये बरामद कराये गये हैं। साइबर अपराध से अपने आप को कैसे बचाये एवं साइबर फ्राड हो जाने पर राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल ( एनसीआरपी ) द्वारा जारी टोल फ्री नं. 1930 पर काल करके अपनी शिकायत दर्ज करे या साइबर पोर्टल बेवसाइट cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करें एवं नजदीकी थाना या साइबर थाना में सम्पर्क करें।
पीआरवी 112 का रिस्पांस टाइम 10 मिनट से घटकर 06 मिनट हुआ
महोबा
पीआरवी का रिस्पॉन्स टाइम दस से घटकर छै मिनट होने पर प्रभारी मंत्री द्वारा बताया गया कि कानून के राज की पहली शर्त सुरक्षा व संरक्षा का बेहतर वातावरण है। उ.प्र.पुलिस इसका बेहतर निर्वहन करती रही है। उन्होंने कहा, पुलिस आधुनिकीकरण की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीजी कांफ्रेंस में कानून-व्यवस्था में परिवर्तन के लिए स्मार्ट पुलिसिंग की अवधारणा दी थी। उसी कड़ी में उ.प्र. पुलिस अपने कदम बढ़ा रही है। यूपी 112 को दूसरे चरण में एआइ (आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस) समेत अन्य अत्याधुनिक तकनीक से जोड़कर अधिक प्रभावी बनाया गया है। विगत 08 वर्षों में उप्र पुलिस ने अपनी नई पहचान बनाई है। इस दौरान जनपदीय पुलिस से अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार सहित प्रभारी महिला थाना,प्रभारी यूपी-112, प्रभारी यातायात, प्रभारी साइबर थाना, प्रभारी सर्विलाश सेल सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।