गुस्साई भीड़ ने डम्फर चालक को पकड़कर की धुनाई
यातायात कर्मियों ने पुलिस बूथ के अंदर बंद कर बचाई चालक की जान
रिपोर्ट-अफसार अहमद

महोबा
जनपद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर स्कूटी और बाइक में टक्कर मार दी और बाइक को करीब 500 मीटर तक घसीटता ले गया। हादसे के बाद डंपर चालक डम्फर लेकर भागने की फिराक में था तभी आगे लगे जाम में फंस गया। भीड़ ने डंपर का पीछा कर डम्फर चालक को पकड़ कर बेरहमी से पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद यातायात कर्मियों द्वारा डंपर चालक की जान बचाने के उद्देश्य से उसे पुलिस बूथ के अंदर बंद कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हादसे में घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर के पीडबल्यूडी तिराहे के पास तेज रफ्तार डम्फर अनियंत्रित होकर स्कूटी सवार को टक्कर मारने के बाद बजरंग चौक के पास बाइक सवार को टक्कर मार कर बाइक करीब 500 मीटर तक घसीटता ले गया। जैसे ही बाइक डम्फर से छूटी डंपर चालक डंपर लेकर भाग रहा था तभी शहर के हमीरपुर चुंगी के पास लगे जाम में फंस गया जिसके बाद पीछा कर रही गुस्साई भीड़ ने डंपर चालक को पकड़कर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी मौके पर मौजूद यातायात कर्मियों द्वारा जान बचाने के उद्देश्य से डंपर चालक को पुलिस बूथ के अंदर बंद कर दिया गया और कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची कोतवाली पुलिस यूपी 112 की पीआरबी 5820 में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा डंपर चालक को हिरासत में लेकर आक्रोशित भीड़ को समझाबुझाकर मौके से हटाया और डंपर को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। डम्फर की टक्कर से स्कूटी और बाइक में सवार शहर के सुभाष नगर मोहल्ले के रहने वाले अफजल सहित एक अन्य घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मामूली रूप से चोटिल होने के कारण उपचार के बाद दोनों घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शी सुधर सिंह ने बताया कि डम्फर चालक एक्सीडेंट करने के बाद भाग रहा था तभी लोगों की भीड़ ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और बेरहमी से पिटाई कर दी हम लोगों द्वारा उसे बचाने के उद्देश्य से पुलिस बूथ के अंदर बंद कर दिया। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं,जिनको अस्पताल भिजवाया गया है। हादसे की सूचना पर पहुंची यूपी 112 की पीआरबी 5820 में तैनात कांस्टेबल गौरव बरसैयां ने बताया कि डम्फर द्वारा एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई थी हम लोग मौके पर पहुंचे तो पता चला कि डंपर टक्कर मारने के बाद भाग गया है। हमीरपुर चुंगी के पास लोगों की भीड़ द्वारा डम्फर चालक को पकड़कर पीट दिया गया है,कोतवाली पुलिस को बुला लिया गया है और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर योगेंद्र राजावत ने बताया कि स्कूटी और डंपर की टक्कर में घायल हुए दो लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है जिनका परीक्षण करने के बाद उन्हें एक्सरे कराने के लिए भेजा गया है उसके बाद उनका उपचार किया जाएगा।