Home Uncategorized स्कूटी में लगी आग बुझाने के प्रयास में झुलसा युवक

स्कूटी में लगी आग बुझाने के प्रयास में झुलसा युवक

16
0

महोबा
नगर स्थित कांशीराम कॉलोनी के पास खड़ी स्कूटी अचानक उस समय आग का गोला बन गई, जब स्कूटी बंद होने के बाद चालक उसे स्टार्ट कर रहा था। आग बुझाने के चक्कर में एक युवक भी झुलस गया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, लेकिन तब तक स्कूटी जल चुकी थी। घायल युवक को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज कराया गया।
    नगर के कटवरिया मुहाल निवासी माजिद का 18 वर्षीय पुत्र आसिफ़ स्कूटी लेकर एक साथी के साथ कांशीराम कॉलोनी किसी कार्य से गया था। वहां पहुंचते ही अचानक स्कूटी बंद होने पर वह उसे स्टार्ट करने लगा, कि स्कूटी ने आग पकड़ ली। और देखते ही देखते स्कूटी आग का गोला बन गई। आग बुझाने के कारण उसके दोनों हाथ झुलस गए। सूचना पर पहुंची फायर सर्विस टीम ने आग को काबू किया, लेकिन तब तक स्कूटी जल चुकी थी। घायल को उपचार हेतु नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उपचार के बाद उसे हालात सामान्य होने पर घर भेज दिया गया। बताया जाता है कि घायल युवक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है, जो किसी कार्य से अपने साथी के साथ काँशीराम कॉलोनी जा रहा था।