शिकायतों को सुनकर निस्तारण करने के दिए निर्देश
मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटियों को एक दिन का बनाया गया अधिकारी
रिपोर्ट-इखलाक अहमद

कुलपहाड़/महोबा। छात्राओं को एक दिन का एसडीएम और तहसीलदार बनाया गया। एक दिन की अधिकारी बनी छात्राओं ने फरियादियों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
तहसील में एक दिन के लिए बेटियों को एसडीएम और तहसीलदार बनाया गया है। मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटियों को एक दिन के लिए महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। कंपोजिट कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा हर्षिता को एक दिन का एसडीएम बनाया गया। जबकि अंजली को एक दिन के लिए तहसीलदार का प्रभार सौंपा गया। दोनों छात्राओं ने तहसील पहुंचकर विभागीय कार्यो की जानकारी हासिल करने के साथ तहसील का निरीक्षण किया। कर्मचारियों से विभागीय कार्यो की जानकारी हासिल करने के साथ ही लंबित मामलों के बारे में जानकारी हासिल की। एसडीएम ने बताया कि शासन के निर्देश पर बेटियों को एक दिन के लिए अधिकारी बनाया जा रहा है। प्रधानाध्यापिका संजीदा परवीन,शिक्षक विजय वर्मा आदि मौजूद रहे। एक दिन की अधिकारी बनीं बेटियां घर पहुंची तो परिजनों के द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।


