रिपोर्ट-इखलाक अहमद
कुलपहाड़/महोबा
नगर के बड़ा तालाब स्थित हरदौल घाट पर समाज सुधारक कहे जाने वाले महात्मा संत गाडगे जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया,पूर्व चेयरमैन गोपी बाबू सहित विभिन्न समाज के लोगों ने शामिल होकर संत गाडगे जी के जीवन पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
नगर के प्रसिद्ध हरदौल घाट पर परमपूज्य संत गॉडगे बाबा जी की जयंती मनाई गई। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया, पूर्व चेयरमैन गोपी बाबू, शिक्षक शीतल प्रसाद, शिक्षक गया प्रसाद, जमुना प्रसाद श्रीवास आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा महात्मा संत गाडगे जी ने अपना पूरा जीवन समाज को समर्पित किया है। वह असहाय, गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने समाज सुधार को लेकर अपना जीवन लगा दिया। यही कारण है कि लोग आज उन्हें समाज सुधारक, गरीबों के मसीहा के रूप में याद करते हैं। इस अवसर पर छोटेलाल एडवोकेट,भारत राज शिक्षक,महेंद्र कुमार अध्यक्ष अहिरवार समाज, बलराम फौजी, बेनी प्रसाद, हरि प्रकाश श्रीवास, छत्रपाल सिंह यादव सहित विभिन्न समाज के लोग मौजूद रहे।