Home CRIME NEWS हार-जीत की बाजी लगा जुआ खेल रहे दस अभियुक्त गिरफ्तार

हार-जीत की बाजी लगा जुआ खेल रहे दस अभियुक्त गिरफ्तार

10
0

कब्जे से हजारों रुपये की नगदी बरामद

रिपोर्ट-इमामी खां

खन्ना/महोबा
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु अवैध जुआ,सट्टा पर प्रभावी रोक एवं ऐसे क्रियाकलापों में शामिल अभियुक्तों की चेकिंग एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के उपनिरीक्षक अनुरुद्ध प्रताप सिंह को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई । उपरोक्त गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सर्विस रोड़ से 02 किमी आगे रोड से बबूल के पेड की नीचे से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे कुल दस अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 33,860/- रुपये व जामातलाशी 5,470/- रुपये व 52 अदद ताश पत्ते बरामद हुए। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना खन्ना पर धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।