कबरई/महोबा
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु अवैध शराब की बिक्री, परिवहन एवं निष्कर्षण पर प्रभावी रोक एवं ऐसे क्रियाकलापों में शामिल अभियुक्तों की चेकिंग एवं उनकी गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन धरपकड़ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे के पर्यवेक्षण में थाना कबरई प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम वर्मा द्वारा गठित की गई उपनिरीक्षक अंकित कुमार यादव,महिला उपनिरीक्षक एकता भदौरिया मय हमराह कर्मियों के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के साथ अभियुक्तगण पवन कुशवाहा पुत्र घसीटा उम्र 23 वर्ष,सुखनन्दन कुशवाहा पुत्र घसीटा उम्र 35 वर्ष निवासीगण ग्राम गंज एवं छत्रपाल पुत्र परमलाल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम धरौन थाना कबरई को धरौन रोड के पास कस्बा कबरई के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया जिनके कब्जे से 02 प्लास्टिक की बोरी में 20-20 क्वार्टर व 01 प्लास्टिक के झोले से 22 क्वार्टर अवैध देशी शराब झूम ब्राण्ड, कुल 62 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की गयी । बरामदगी के आधार पर थाना कबरई में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही सम्पादित की गयी है।